‘इसके लिए केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना’, कोलकाता मामले पर CM ममता बनर्जी का बड़ा बयान

CM Mamta Banerjee

CM Mamta Banerjee

Share

CM Mamta Banerjee : कोलकाता के आरजी कर महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा “इसके लिए केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना।”

भाजपा बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही : CM ममता बनर्जी

वहीं सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी द्वारा आज बुलाए गए 12 घंटे के बंगाल बंद पर जमकर निशाना साधा है। CM ममता बनर्जी ने कहा, “हमने आज का दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है। हम न्याय चाहते हैं लेकिन भाजपा ने आज बंद का आह्वान किया है। वे न्याय नहीं चाहते, वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।”

हम इस बंद का समर्थन नहीं करते : CM ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “हम इस बंद का समर्थन नहीं करते….भाजपा ने कभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और यहां तक ​​कि मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की…हमने कल (नबान्ना अभियान रैली) की तस्वीरें देखीं, मैं स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए पुलिस को सलाम करती हूं।”

CM ममता बनर्जी ने आगे कहा, “अगले हफ़्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे। हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे। यह विधेयक पारित होना ही चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते।”

पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा तृणमूल छात्र परिषद के 27वें स्थापना दिवस पर, अभिषेक बनर्जी ने भी बड़ा बयान दिया है। अभिषेक ने कहा, “अगर केंद्र सरकार अगले 3-4 महीनों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित समयबद्ध कानून पारित नहीं करती है, तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में बड़ा आंदोलन करेगी।

ये भी पढ़ें: ‘बंगाल बंद’ के दौरान BJP नेता पर हमला, पहले सामने से मारी गोली…फिर पीछे से फेंका बम, वीडियो वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें