Rajasthan में CM के नाम पर मंथन, दिल्ली पहुंचीं वसुंधरा राजे, हाईकमान से करेंगी मुलाकात

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। जिसके बाद से मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी हाईकमान मंथन कर रहा है। मुख्यमंत्री बनने की रेस में कई दिग्गज नेता है। इस बीच बीजेपी की कद्दावर नेता वसुधंरा राजे सिधिंया बुधवार देर शाम दिल्ली पहुंची। संभवत: वे आज बीजेपी आलाकमान से मुलाकात करेंगी।
दिल्ली पहुंचने के बाद वसुंधरा राजे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे अपनी बहू से मिलने आई हैं। 199 सीटों में से 115 जीतकर राजस्थान में बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी अभी तक राजस्थान में अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं चुन पाई है।
#WATCH | Former Rajasthan CM and BJP leader Vasundhara Raje arrives at Delhi airport.
— ANI (@ANI) December 6, 2023
She says, "I have come to see my daughter-in-law." pic.twitter.com/kU9b1xnhGm
सीएम की रेस में कौन ?
राज्य में दो बार की सीएम रहीं वंसुधरा राजे, के अलावा विद्याधर नगर से विधायक चुनी गई रिया कुमारी और तिजारी से विधायक बने महंत बाबा बालकनाथ झोटवाड़ा से जीतकर आए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री पद की रेस में शीर्ष दावेदार माने जा रहे हैं।
आपको बता दें भाजपा ने राज्य में विधानसभा चुनाव में विधायक बने सांसदो से इस्तीफा लिया। भाजपा के 12 सांसदो ने विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसमें से 10 ने जीत हासिल की है। इस दस सांसदों में नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल जैसे दिग्गज नेता भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:Vasundhara Raje: दिल्ली से आया वसुंधरा राजे को BJP हाईकमान का बुलावा, क्या CM पद से उठेगा पर्दा ?