Chitrakoot News: 50 हजार रुपए का लालच देकर नवजात शिशु को लेकर टप्पेबाज फरार

Chitrakoot News
Chitrakoot News: चित्रकूट जनपद में नवजात शिशु का टप्पेबाजों द्वारा अपहरण करने का मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा कर मामले की जांच करना शुरू कर दी है। मामला मारकुंडी थाना क्षेत्र के डोडा माफी गांव का है, जहां रहने वाले सुनील कुमार नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी गुंजा के प्रसव पीड़ा के बाद उसे प्रसव कराने के लिए अपने गांव से मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए वह टिकरिया रेलवे स्टेशन पहुंचा था। यहां उसकी पत्नी को अधिक प्रसव पीड़ा होने के कारण वह ट्रेन को छोड़कर पास में रह रही अपनी बहन अनीता के घर ले जाने लगा, तभी रास्ते में उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद वह अपने बहन के घर पर ही जच्चा बच्चा के साथ रुका हुआ था।
रुपये का दिया लालच
शनिवार की सुबह एक चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन से पांच लोग उनकी बहन के घर आए जिसमे एक महिला भी शामिल थी। उन्होंने नवजात को टीकाकरण करवाने और उसके बदले 50 हजार रुपये सरकार द्वारा अनुदान देने का लालच दिया। बच्चे का टीकाकरण कराने के बहाने से उसको और नवजात को अपनी कार में बैठा कर मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के बहाने ले आए। मानिकपुर पहुंचते ही जिला अस्पताल कर्वी चलने की बात कहकर शहर ले आए और पटेल तिराहे में उसे दस्तावेजों की फोटो कॉपी करवाने के बहाने से कार से उतार दिया। कार में बैठी महिला ने नवजात बच्ची को खुद ले लिया। जब वह फोटो कॉपी की दुकान में चला गया तो इतने में कार सवार टप्पेबाज नवजात को लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं
बच्चे को लेकर फरार होने के बाद वह बहुत देर तक टप्पेबाजों की खोजबीन करता रहा लेकिन कही उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसकू सूचना कर्वी कोतवाली पुलिस में गया तो कोतवाली पुलिस ने उसे उसके गांव के थाना क्षेत्र मारकुंडी भेज दिया, जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और गांव से लेकर शहर तक के सीसीटीवी कैमरा खंगाला शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें : कुंभ की संवाद परंपरा को पुनर्जीवित कर रही योगी सरकार, प्रयागराज में 25 से 27 अक्टूबर तक होगा कुंभ कॉन्क्लेव का आयोजन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप