Chhindwara: एक हफ्ते में 3 नाबालिगों से Rape का मामला आया सामने, आयोग ने SP से मांगी रिपोर्ट

Chhindwara: छिंदवाड़ा(Chhindwara) में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक सप्ताह के अंदर तीन नाबालिगों से बलात्कार हुआ है, जिसे लेकर अब छिंदवाड़ा(Chhindwara) पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पहले कांग्रेस और आमजन ने इन घटनाओं पर पुलिस पर सवाल खड़े किए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। अब मानव अधिकार आयोग ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से जवाब मांगा है।
दरअसल, मानव अधिकार आयोग मध्यप्रदेश ने छिंदवाड़ा जिले में बीते दिनों तीन मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना को संज्ञान में लिया है। उन्होंने छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक से इन घटनाओं की जांच के बाद क्या कार्यवाही की गई? इसकी जानकारी तीन सप्ताह के भीतर देने को कहा है।

तीन मासूम बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने छिंदवाड़ा जिले में पांच से 13 साल आयु की तीन मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना होने से गुस्साई जनता द्वारा बस स्टैंड पर चक्काजाम कर देने के मामले में संज्ञान लिया है। लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग कर रही थी। हालांकि इन तीनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही तीनों मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जमानत पर छूटे आरोपी की फिर दिखी हैवानियत
कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुराचार का एक और मामला सामने आया था। जहां13 साल की एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना हुई है, हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। बड़ी बात यह है कि इसके पूर्व आरोपी के खिलाफ चांदामेटा थाने में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज है। उस मामले में आरोपी अभी जेल से जमानत पर बाहर था। इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़े: mp crime news: हत्या कर बीहड़ में जलाया फिर चंबल में फेंके अवशेष, पत्नी ने खोला राज