
Chandigarh : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जहां अन्य वर्गों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं विधवा और बेसहारा महिलाओं के कल्याण के लिए भी लगातार कार्य कर रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य की विधवा और बेसहारा महिलाओं को जनवरी 2025 तक 1042.63 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है।
अधिक जानकारी देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस योजना का लाभ राज्य की लगभग 6.47 लाख विधवा और बेसहारा महिलाएं ले रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य सरकार द्वारा जनवरी 2025 तक कुल 5555.94 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।
विधवा और बेसहारा महिलाओं के लिए 1086 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान विधवा और बेसहारा महिलाओं के लिए 1086 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया था, जिसमें से जनवरी 2025 तक 1042.63 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
डॉ. बलजीत कौर ने अधिकारियों से अपील की कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हर योग्य लाभार्थी को इन योजनाओं का लाभ अवश्य मिलना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा विभाग न केवल महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य कर रहा है, बल्कि दिव्यांगजन और आश्रित बच्चों को भी वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।
यह भी पढ़ें : 27 साल में कितना बदला चैंपियंस ट्रॉफी का इनाम? जानिए प्राइज मनी में बड़ा फर्क
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप