पंजाब पुलिस ने राज्य भर में 262 बस स्टैंडों पर तलाशी अभियान चलाया

Chandigarh :

पंजाब पुलिस ने राज्य भर में 262 बस स्टैंडों पर तलाशी अभियान चलाया

Share

Chandigarh : आगामी होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मंशा के अनुरूप, पंजाब पुलिस ने रविवार को राज्य भर के 262 बस स्टैंडों पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) चलाया।

यह अभियान पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में संचालित किया गया।

सर्च ऑपरेशन की निगरानी

विशेष पुलिस महानिदेशक (Special DGP) कानून और व्यवस्था, अर्पित शुक्ला, जो स्वयं इस राज्यव्यापी अभियान की निगरानी कर रहे थे, ने बताया कि सभी पुलिस आयुक्तों (CPs) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSPs) को निर्देश दिया गया था कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) स्तर के अधिकारियों की देखरेख में भारी पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने स्निफर डॉग्स (खोजी कुत्तों) की सहायता से बस स्टैंडों पर आने-जाने वाले यात्रियों की तलाशी ली और संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी पुलिसकर्मियों को सर्च ऑपरेशन के दौरान यात्रियों के साथ मित्रतापूर्ण और विनम्र व्यवहार करने के निर्देश दिए गए थे।

तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

विशेष डीजीपी ने बताया कि राज्यभर में 400 पुलिस पार्टियां, 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम, और 121 गजटेड रैंक के अधिकारी इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे। सभी बस स्टैंडों पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि आम जनता को न्यूनतम असुविधा हो।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान 3868 लोगों की तलाशी ली गई, और 175 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इस ऑपरेशन के तहत दो आपराधिक मामले दर्ज किए गए और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

वाहनों की भी हुई जांच

उन्होंने आगे बताया कि बस स्टैंडों और आसपास खड़े वाहनों की भी गहन जांच की गई। इस दौरान 208 वाहनों का चालान किया गया और 14 वाहन जब्त किए गए।

शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए जारी रहेगा अभियान

विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने दोहराया कि राज्य में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए ऐसे ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें : 27 साल में कितना बदला चैंपियंस ट्रॉफी का इनाम? जानिए प्राइज मनी में बड़ा फर्क

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप