बिल्ली पालने वाले हो जाएं सावधान! मालिक के गालों को थप्पड़ों से सुजाने वाली Cat का वीडियो हुआ वायरल

Share

आज के बदलते युग में लोगों में पालतू जानवर पालने का शौक काफी देखा जा रहा है। इसमें खास तौर पर कुत्ते, बिल्ली ,खरगोश जैसे जानवर लोग ज्यादा पसंद करते हैं।आपको बता दें इन्हीं जानवरों के कभी कभी अजब दृश्य  के गजब नजारे भी देखने को मिलते रहते हैं। आज हम आपको ऐसा ही कुछ बताएंगे जिसे सुन आपके होश भी फाख्ता हो जाएंगे।आपने अक्सर बिल्ली , कुत्तों के शरारती वीडियो तो आप सभी ने देखे होंगे, लेकिन आज सोशल मीडीया पर एक बिल्ली का वीडीयो तेजी से वायरल हो रहा जिसे देख  आपको हंसी भी आएगी और आप दहशत में भी आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें :Amazon देने जा रहा ग्राहकों को ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल की खुशखबरी,जानिए किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट

बिल्ली का वीडियो फैला रहा है दहशत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जिसमें एक प्यारी सी बिल्ली ने ऐसा धमाल मचाया है, कि लोग बार बार उस बिल्ली का ही जिक्र कर रहे हैं।ये बिल्ली अपने मालिक को  सुबह सुबह नींद से जगाने के लिए अपने पंजों से थप्पड़ों  की ऐसी  बारिश करती है कि जिससे इंसान तो इंसान कोई जानवर भी जग उठे।ट्विटर पेज @twitkocheng पर शेयर वीडियो में आप इस खतरनाक बिल्ली की हरकत देख सकते हैं।

बिल्ली पालने वाले हो जाएं सावधान

Wildlife viral series में बिल्ली का जानलेवा अलार्म देख आपके रोंगते खड़े हो जाएंगे। ट्विटर पेज @twitkocheng पर शेयर वीडियो में काउच पर गहरी नींद में सोए शख्स को जगाने के लिए बिल्ली ने इतने थप्पड़ बरसा दिए कि उसे देख बिल्ली पालने से पहले 100 बार जरूर सोचेंगे आप। वीडियो को 15 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले। आपको बता दें कई लोग तो इस खतरनाक बिल्ली को अलार्मिंग Cat का नाम  भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के पीडब्ल्यूडी दफ्तर में मिला क्लर्क का शव, फैली सनसनी