खेलबड़ी ख़बर

CAS ने की विनेश फोगाट की अपील खारिज, सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा

भारतीय फैन्स के लिए बुरी ख़बर है। CAS ने विनेश की अपील खारिज कर दी है। इसका मतलब है कि अब उन्हें सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा. बता दें कि पहले इस मामले में फैसला 13 अगस्त को आना था, लेकिन खबर आई थी कि फैसले की तारीख बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई थी. मगर अब इस मामले में बुधवार (14 अगस्त) को फैसला आया है.

100 ग्राम अधिक वजन के चलते किया गया था डिसक्वालीफाई

बता दें कि छह अगस्त को ही विनेश ने 50 किग्रा फ्री स्टाइल कुश्ती के सेमीफाइल मैच को जीतकर फाइनल में जगह बना ली थी. लेकिन सात अगस्त को होने वाले फाइनल मैच से पहले ही विनेश को डिसक्वालीफाई कर दिया गया. बताया गया कि उनका वजन निर्धारित से 100 ग्राम ज्यादा था. भारत में इस मामले ने काफी तूल पकड़ा. राजनीतिक दलों ने पेरिस ओलंपिक के बॉयकॉट तक की मांग कर दी तो इसे साजिश भी करार दे दिया.

विनेश ने CAS से की थी अपील

इस संबंध में विनेश ने CAS (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स) कोर्ट में अपील की थी. CAS अपना फैसला मंगलवार को सुनाने वाला था लेकिन अब इस मामले में बुधवार (14 अगस्त) को फैसला आया है

संन्यास की घोषणा पर यह बोले महावीर फोगाट

मेहनत के बावजूद मेडल से चूकने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास की भी घोषणा कर दी थी. वहीं इस मामले में उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, “जब किसी खिलाड़ी के साथ ऐसा होता है तो वो जल्दबाजी में ऐसा एलान कर देता है। उसके वापस आने के बाद हम उसे समझाएंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि वो 2028 ओलंपिक की तैयारी शुरू करे।”  

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 15 अगस्त को इन रास्तों पर आम यातायात रहेगा प्रतिबंधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button