क्या शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी खेल सकते हैं?

Share

पाकिस्तान पर भारत की प्रचंड जीत के बाद भी सवाल खड़ा हो रहा है क्या शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी खेल सकते हैं? यह सवाल इसलिए क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। शार्दुल ठाकुर को कप्तान रोहित ने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी का अवसर दिया, जहां उन्हें 12 रन खर्च करने के बाद कोई सफलता नहीं मिली।

 जबकि बतौर पांचवें गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने 6 ओवर में 34 रन देकर 2 महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। इसके पहले अफगानिस्तान के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने 6 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। यहां भी हार्दिक पांड्या ने 7 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही मैच में भारत को शार्दुल ठाकुर के बल्लेबाजी की नौबत नहीं आई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग XI में अवसर नहीं दिया गया था। अब बात मोहम्मद शमी की करते हैं। लगातार प्लेइंग XI से बाहर चल रहे शमी को वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने का चांस दिया गया था। वहां मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। भारत ने 277 का टारगेट 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया था और मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। दूसरे मैच में मोहम्मद शमी में 39 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था।

भारत में 130 गेंद बाकी रहते डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया था। सीरीज के तीसरे वनडे में बुमराह और सिराज की वापसी के बाद मोहम्मद शमी को बेंच पर बिठा दिया गया था। अब वर्ल्ड कप के पहले 3 मैचों में भी मोहम्मद शमी प्लेइंग XI में नहीं आ सके हैं, जबकि भारत के तमाम बल्लेबाज फॉर्म में हैं।