सदन में भावुक हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

उत्तराखंड की पाँचवी विधानसभा के दूसरे सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. आपको बता दें कि देर रात तक चली सदन की कार्यवाही में विपक्ष ने तमाम मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरा. तो वहीं मानसून सत्र के तीसरे दिन सरकार ने 11321 करोड़ का अनुपूरक बजट समेत 12 विधेयक सदन से पारित कराएं इससे रुके हुए विकास कार्यों को जल्द बजट उपलब्ध हो सकेगा। अनुपूरक बजट में विभिन्न विकास कार्यों के साथ ही सड़कों की मरम्मत भी शामिल है।
उत्तराखंड से एक और खबर सामने आई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन में राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण पर चर्चा के वक्त संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भावुक हो गए।
सदन में भावुक हुए कैबिनेट मंत्री
राज्य आंदोलन के दिनों को याद करते हुए उनकी आंखे नम हो गई। आपको बता दें कि पक्ष और विपक्ष के विधायकों के आंदोलनकारी आरक्षण विधेयक में संशोधन की मांग के साथ खुद को जोड़ते हुए उन्होंने प्रस्तावित विधेयक को प्रवर समिति को देने की घोषणा कर दी।
वही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वे खुद राज्य आंदोलनकारी रहे हैं। आंदोलन के दौरान जो जो अत्याचार हुए हैं, उन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि सदन की भावनाओं का सम्मान करते हुए विधेयक को प्रवर समिति को सौंपने का निर्णय किया गया है।
बता दें कि प्रवर समिति की संस्तुति के अनुसार आगे निर्णय लिया जाएगा।त को 300 करोड़, आयुष्मान योजना के लिए 200 करोड़, नंदा गौरा देवी के लिए 95 करोड़, इंटर के छात्र-छात्राओं को निशुल्क किताबें को 68 करोड़, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 40 करोड़ के साथ ही अन्य कई योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ें- बागेश्वर की जीत पर सीएम ने जताया आभार, कहा- बागेश्वर की जनता लगातार भाजपा का देती रही समर्थन