Cab Compare Beta App: Cab बुक करना हुआ और भी आसान

Cab Compare Beta App
Share

क्या आप भी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए Cab Book करते है. और Cab के Price को अलग- अलग  ऐप्लीकेशन पर जाकर कंपेयर करते हैं. तो अब आप को किराया कंपेयर करने के लिए अलग- अलग  ऐप्लीकेशन पर जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आज हम आप को एक ऐसा aap बताने वाले है. जिस की मदद से आप को एक ही जगह पर आपको सभी एप्लीकेशन के किराए की इंफॉर्मेशन मिल जाएगी।

Cab Compare Beta App

इस App की मदद से आप आपके लिए कैब बुक करना आसान हो सकता है. ये ऐप टैक्सी बुकिंग प्रोसेस को और ज्यादा ट्रांसपेरेंट बनाता है. जिससे बिना किसी टेंशन के सभी एप्लीकेशन पर किराया देखे जा सकते है और अपने बजट के हिसाब से राइड बुक कर सकते. इसके अलावा इस एप्लीकेशन से राइड बुक करने पर आपको डिस्काउंट का फायदा भी मिल सकता है।

App का Use कैसे करें

सबसे पहले अपने फोन में App Download करें और login करे. login करने के बाद पिकअप और डेस्टिनेशन सलेक्ट करें, जहां भी आप जाना चाहते हैं और जहां से कैब बुक कर रहे हैं. प्राइस कंपेयर करने के लिए अपने अकाउंट्स को ऐप्स से लिंक करें. राइड को Car/Auto/Bike/SUV में फिल्टर करें और अपनी कैब बुक करें. इस ऐप को आप Google Play Store and Apple App Store दोनों प्लेटफॉर्म से Install कर सकते है।

ये भी पढ़ें- GNSS: जितना चलेंगे उतना ही देना होगा टोल टैक्स

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप