Bye election 2024: बीजेपी ने मध्यप्रदेश उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के विधान सभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी

Bye election 2024: बीजेपी ने तीन राज्यों के उपचुनाव की लिस्ट जारी की है। इसमें मध्यप्रदेश ,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल है, वहीं निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग की बात करें तो 10 जुलाई को मतदान होगा, वहीं चुनाव आयोग 14 जून को अधिसूचना जारी करेगा।
मध्यप्रदेश की बात करें तो अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी ने कमलेश शाह को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर होशियार सिंह चंबयाल को मैदान में उतारा है। साथ ही नालगढ़ सीट से कृष्ण लाल ठाकुर को टिकट दिया है। हमीरपुर सीट पर आशीष शर्मा को टिकट दिया गया है। अब उत्तराखंड पर आएं तो मंगलौर सीट पर करतार सिंह भड़ाना को चुनावी मैदान में उतारा है। उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट में राजेंद्र सिंह पर भरोसा जताया है।
इन सीटों पर चुनाव
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की तीन सीटें, हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ की सीट, हमीरपुर की सीट, देहरा की सीट, पंजाब की जालंधर की सीट, उत्तराखंड की बद्रीनाथ की सीट, मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा की सीट तमिलनाडु की विक्रवंडी की सीट पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण की सीट पर उपचुनाव होने हैं।
चुनाव आयोग ने बताया
जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग 14 जून को अधिसूचना जारी करेगा। 10 जुलाई को वोटिंग होगी। नामांकन पत्र 21 जून तक दाखिल किया जा सकेगा। इसके अलावा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख की बात करें तो 26 जून है।
ये भी पढ़ें : दिन ही नहीं, रातें भी गर्म रहने के आसार, दिल्ली में अभी नहीं थमेगा लू का ‘प्रहार’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप