टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट अनवील, नए डिजाइन के साथ SUV में मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स

टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे पॉपुलर कार, नेक्सॉन का एक नया फेसलिफ्ट प्रकट किया है। कंपनी ने इस सब-4 मीटर SUV के बाहरी और आंतरिक डिज़ाइन को अपडेट किया है। साथ ही, कार में नए कलर्ड एडवांस्ड कम्फर्ट और सुरक्षा फीचर भी शामिल किए गए हैं।
नई नेक्सॉन की बुकिंग 4 सितंबर से शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार इसी त्योहारी सीजन में लॉन्च की जा सकती है। भारत में कार का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300 और किया सोनेट के साथ होगा। डिज़ाइन की बात करते हुए, नई नेक्सॉन के फ्रंट और रियर लुक को पूरी तरह से बदल दिया गया है। यह अब पहले से ज्यादा स्पोर्टी दिखती है। इसके फ्रंट में नए LED DRLs और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप होता है। नए डिज़ाइन और स्पोर्टी बम्पर पर नीचे LED हेडलैंप भी लगे होते हैं।
साइड पर, 16 इंच के फैंसी दिखने वाले डायमंड कट डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के अलावा कुछ बदलाव नहीं किए गए हैं। रियर में, नेक्सॉन को फुल कनेक्टेड LED टेल लाइट्स मिलती हैं, जिन्हें कंपनी ‘एक्स फैक्टर टेल लैंप’ कहती है। इसमें वेलकम और गुडबाय फीचर भी होता है। कार में 6 नए कलर विशेषताएं हैं, जिनमें फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ऑसियन, प्योर ग्रे, फ्लेम रेड, डेटोना ग्रे और प्रिस्टीन वाइट शामिल हैं।
आपको बता दें कार में सबसे बड़ा बदलाव केबिन के अंदर किया गया है। नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में पहली कार होगी, जिसमें दो-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। डेशबोर्ड में एक टच पैनल वाली HVAC यूनिट और सेंटर कंसोल पर नया गियर सिलेक्टर कार को और भी लग्जरी बनाता है।
इसके अलावा, टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में एक नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
ये भी पढ़ें: Kotak Mahindra Bank:कोटक महिंद्रा बैंक में बड़ा बदलाव, MD-CEO पद से उदय कोटक का इस्तीफा