Advertisement

शेयर बाजार में तेजी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़ा

Share
Advertisement

शुक्रवार, 22 दिसंबर, हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन पर शेयर बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। सेंसेक्स 250 अंक की तेजी से 71,120 के स्तर पर है। वहीं, निफ्टी में 85 अंक की वृद्धि भी हुई है। 21,340 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 में गिरावट और 21 में वृद्धि हुई है।

Advertisement

52 हफ्ते में LIC का शेयर उच्चतम

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शुरुआती कारोबार में लगभग 7% की वृद्धि हुई, जिससे शेयर 821 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 7.39% चढ़कर 52 हफ्ते का सर्वोच्च स्तर 821 पर पहुंच गया।

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका


आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड के IPO में आज निवेश का आखिरी दिन है। यह इश्यू 20 दिसंबर को ओपन हुआ था। IPO के प्राइस बैंड ₹499-₹524 है। ₹740 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी ये IPO लाई है। आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड एयरोस्पेस कॉम्पोनेंट्स और टरबाइन्स की मैन्युफैक्चरर कंपनी है।

कल बढ़त के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

इससे पहले, गुरुवार (21 दिसंबर) को शेयर बाजार में तेजी हुई थी। सेंसेक्स 358 अंक की तेजी से 70,865 पर बंद हुआ। साथ ही निफ्टी में 104 अंक की वृद्धि हुई। 21,255 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में उछाल हुआ था, जबकि 9 में गिरावट हुई थी। मेटल, पावर और बैंकिंग क्षेत्रों में तेजी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: CM ने मूल निवास और भू कानून के संबंध में लिया महत्वपूर्ण निर्णय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *