Rishi Sunak की पत्नी Akshata Murthy बंद करेंगी अपनी कंपनी, क्या है वजह?

आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता ने वर्ष 2013 में अपने पति के साथ मिलकर यह कंपनी शुरू की थी। हालांकि, सुनक ने राजनीति में आने के समय वर्ष 2015 में इस कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। अक्षता अब इस कंपनी में एकमात्र डायरेक्टर हैं और उन्होंने इस कंपनी को बंद करने का फैसला किया है।
बंद करेंगी अपनी कंपनी
पिछले साल कंपनी के निवेश का मूल्य 38 लाख पाउंड से थोड़ा अधिक रहा, जो 2021 के 35 लाख पाउंड से ज्यादा है। अक्षता मूर्ति का बकाया 46 लाख पाउंड से अधिक था। पिछले वित्त वर्ष के लिए बुधवार को उपलब्ध कंपनी के नवीनतम वित्तीय विवरण के अनुसार, कैटामरान की एकमात्र निदेशक अक्षता ने अब अपनी फर्म को एक चालू कंपनी के रूप में बंद करने का फैसला किया है।
विपक्षी दल लेबर पार्टी ने सवाल उठाए
इस वित्तीय विवरण के मुताबिक, ‘‘वर्ष के दौरान निदेशकों ने कंपनी का लिक्विडेशन करने का फैसला किया है. इसके बाद वित्तीय विवरण को चालू आधार से इतर पैमाने पर तैयार किया गया है.’’ अक्षता की कंपनी ने एजुकेशन टेक्नोलॉजी बिजनेस से जुड़ी फर्म स्टडी हॉल में भी पैसा लगाया था. इस फर्म को पिछले साल सरकारी संस्था इनोवेट यूके से 3.50 लाख पाउंड का अनुदान भी मिला, लेकिन विपक्षी दल लेबर पार्टी ने इस पर सवाल उठा दिए।
अक्षता और उनकी कंपनी की मुश्किलें
अक्षता और उनकी कंपनी की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब बच्चों की देखभाल से जुड़ी संस्था Koru Kids में अक्षता के निवेश और इसके सरकार की योजना से लाभान्वित होने की बात सामने आई. विपक्ष ने इस मुद्दे पर जमकर बवाल काटा, जिसका असर कंपनी की छवि पर भी पड़ा. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यदि निवेश का बेहतर रिटर्न मिला होता, तो ‘कैटामरान वेंचर्स यूके लिमिटेड’ को बंद करने की नौबत नहीं आती।