BSA Gold Star 650 भारत में लॉन्च , जो देगी Royal Enfield को टक्कर कीमत सिर्फ 2.99 लाख रुपये

BSA Gold Star 650 अगर आप भी बाइक के दीवाने हैं तो आप सब के लिए खुशखबरी है. BSA Gold Star 650 भारत में 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्चु कर दी गई है. जो भारत में Royal Enfield को टक्कर देगी. Gold Star 650 की शुरआती कीमत 2.99 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने इसे आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ लॉन्चत किया है. आइए जानते हैं इस बाइक की खासियत के बारे में।

BSA Gold Star 650 की खासियत
BSA Gold Star को कंपनी ने Modern Classic Design दिया है. इस बाइक में स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. ये मोटरसाइकिल कई अलग रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। जिसमें हाईलैंड ग्रीन, इनसिग्निया रेड, मिडनाइट ब्लैक, डॉन सिल्वर, शैडो ब्लैक और सिल्वर शीन शामिल है। बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है, इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं

इंजन
बाइक में 652 सीसी का लिक्विड कूल्डर इंजन दिया गया है. है. जिससे इसे 45.6 पीएस की पावर और 55 न्यूसटन मीटर का टॉर्क मिलता है. बाइक में 5स्पीेड गियरबॉक्सन और 17 और 18 इंच के टायर दिए गए है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. BSA का दावा है कि इस इंजन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि ये बाइक 160 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम हैं।
प्राइस और वेरिएंट्स
BSA Gold Star 650 Insignia Red 2,99,990 रुपये
BSA Gold Star 650 Midnight Black 3,11,990 रुपये
BSA Gold Star 650 Dawn Silver 3,11,990 रूपये
BSA Gold Star 650 Shadow Black 3,15,990 रूपये
ये भी पढ़ें- JAVA 42 की शुरुआती कीमत पहले से 16,000 रुपए कम, भारत में 1.73 लाख रुपए में लॉन्च
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप