Biharशिक्षा

BPSC Teacher Exam: युवाओं का इंतजार हुआ खत्म, आयोग ने जारी किया परिणाम

BPSC Teacher Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार, 17 सितंबर को बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रथम फेज में 11 और 12वीं हिन्दी के परिणाम जारी किए गए इसमे कुल 525 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। आयोग के अनुसार सभी विषयों का नतीजा बारी-बारी से वेबसाइट पर अपलोड किए जाऐंगे। वहीं, माध्यमिक और प्राथमिक टीचर्स का रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा। चयनित शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में अप्वाइंटमेंट लेटर देंगे।  बता दें, परीक्षा में कुल 1 लाख 70 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

BPSC Teacher Exam: 17 अक्टूबर को जारी हुआ परिणाम

मंगलवार, 17 अक्टूबर को बिहार लोक सेवा आयोग ने 11वीं और 12वीं कक्षा के 16 विषयो का परिणाम जारी किया। अंग्रेजी में सबसे ज्यादा,  तो वहीं बांग्ला में सिर्फ 1 परीक्षार्थी सफल हुआ है। जो परीक्षार्थी सफल हुए है। उनकी सूची उनके द्वारा ऑनलाइन भरे गए प्राथमिकता के आधार पर सम्बंधित डिस्ट्रिक्ट में भेज दिया गया है।

कॉउंसलिंग के समय ले जाए जरूरी दस्तावेज

कमीशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कॉउंसलिंग के समय परीक्षार्थी जरूरी दस्तावेज ले जाए। जिसमें परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र और उसकी स्वप्रमाणित फोटो कॉपी, मूल आधार प्रमाण पत्र, सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रमाण पत्र। इसके अलावा बीपीएससी के वेबसाइट पर अपलोड प्रमाण पत्रों की डाउनलोड कॉपी जिसमे Watermark हो।

सीएम नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र

बिहार लोक सेवा आयोग के अनुसार माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों के लिए हुए परीक्षा का परिणाम भी जल्द ही जारी कर दिया जायेगा। शिक्षा विभाग ने पटना के जिला शिक्षा अधीक्षक को भेजे एक पत्र में बताया कि 2 नवम्बर, गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सभी नव नियुक्त टीचर्स को सीएम नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

ये भी पढ़ें- बिहार की संस्कृति से भली-भांति परिचित हूं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Related Articles

Back to top button