Border Gavaskar Trophy : पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इस ओपनर का होगा डेब्यू

Share

Border Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। अभी पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान हुआ है। इस टीम में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए मुकाबले का प्रभाव भी देखा जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मुकाबला हुआ था। यह अनऑफीशियल था। इस टेस्ट सीरीज में इंडिया ए को हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही सूपड़ा साफ हुआ था। इसमें ओपनर नाथन मैकस्वीनी ने रन बनाए थे। वह एक ओपनर हैं। पहले टेस्ट में उन्हें रखा गया है। यह टीम इंडिया के लिए सरप्राइज जैसा है।

जानकारी के लिए बता दें कि जो अनऑफीशियल सीरीज हुई थी। इस सीरीज में नाथन मैकस्वीनी ने शानदार प्रदर्शन किया था। चार पारियों में औसत की बता करें तो 55.33 थी। नाथन मैकस्वीन डेविड वॉर्नर की जगह ले सकते हैं। जॉर्ज बैली चीफ सेलेक्टर्स ने बताया कि मैकस्वीनी ने हाल ही में दिखाया कि वह रन बना सकते हैं. शानदार डोमेस्टिक रिकॉर्ड्स की वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया

ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

सीएम मोहन यादव आज इंदौर में देंगे कई सौगातें… 26 लाख बहनों को 55 करोड़ रूपए करेंगे ट्रांस्फर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप