भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास नें किया नामांकन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत भाजपा के दिग्गज रहे मौजूद

Share

बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास ने आज अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे। इससे पहले भाजपा ने पार्वती दास के नामांकन की घोषणा के साथ ही एक बड़े सड़क शो का आयोजन किया था। नामांकन पत्र जमा करने के बाद, भाजपा ने बागेश्वर उपचुनाव के लिए विशाल जनसभा भी आयोजित की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नामांकन पत्र जमा करने के दौरान वह प्रवास में थे, लेकिन उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया।

बता दें सीएम ने चंदन रामदास द्वारा बागेश्वर में किए गए कामों की प्रशंसा की और कहा कि चंदन रामदास के छूटे हुए कामों को पूरा करने के लिए उनकी पत्नी पार्वती दास चुनाव लड़ रही हैं। सीएम ने बागेश्वर की जनता से अपील की कि वे पार्वती दास को भारी संख्या में मत देकर उन्हें विजयी बनाएं, ताकि चंदन रामदास के छूटे हुए कामों को पूरा करने का काम संभव हो सके।

पार्वती दास के सामने कांग्रेस से बसंत कुमार चुनावी मैदान में होंगे। बसंत कुमार 2022 का विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के टिकट से लड़े थे, जो दूसरे नंबर पर रहे थे, कांग्रेस ने उपचुनाव में बसंत कुमार को टिकट दिया है,बसंत कुमार 17 अगस्त को नॉमिनेशन फाइल करेंगे, इसके लिए कांग्रेस तैयारी में जुटी हुई है, कांग्रेस भी बागेश्वर विधानसभा में नामांकन से पहले बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कई बड़े नेता बागेश्वर में डटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- महिंद्रा ने पेश किया Thar.e का कॉन्सेप्ट मॉडल, 4 अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUVs की टाइमलाइन से भी उठा पर्दा