Bihar: छपरा का अनोखा मामला! 4 हाथ, 4 पैर वाली बच्ची  ने लिया जन्म

Image Source- Social media

Image Source- Social media

Share

Bihar: 4 हाथ और 4 पैरों वाली एक बच्ची जिसे देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। बिहार के छपरा से एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने ऐसी बच्ची को जन्म दिया जिसके सामान्य बच्चों से अधिक अगं थे। बच्ची के 4 कान, 4 पैर, और 4 हाथ तो बाहर से दिख ही रहे थे। फिर मेडिकल जांच के बाद पता चला बच्ची के शरीर में दो हार्ट और दो रीढ़ की हड्डी थी। इस बच्ची को देख डॉक्टर्स भी हैरान रह गए।

 देखते ही दखते ये जानकारी अस्पताल में फैल गई.. और इस अनोखी बच्ची को देखने के लिए वॉर्ड में भीड़ लग गई। ऑपरेशन से पैदा हुई इस नवजात की मौत जन्म के महज 20 मिनट बाद ही हो गई। परिजनों के अनुसार  महिला पहली बार गर्भवती हुई थी। डॉक्टर ने जांच के बाद ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। तब परिवार और महिला की रजामंदी से ऑपरेशन किया गया। फिर इस नवजात का जन्म हुआ। फिर कुछ ही मिनटों में बच्ची की मौत हो गई। फिलहाल महिला डॉक्टर्स की देखरेख में स्वस्थ हैं।

ये भी पढ़े:खतरनाक हुआ ‘Biparjoy’ , तट से 10 KM के इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा