Bihar News: महिलाओं से अवैध संबंध बना करता था ब्लैकमेल… लिंग काट कर करी दी गई हत्या, 5 गिरफ्तार

Bihar News

Bihar News

Share

Bihar News: पिछले 3 मार्च को चेरो ओपी के हीराजीत तीनमुहानी के पास मिले शव की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने में कामयाब हो गई है। सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक अभिनव कुमार उर्फ विकास कुमार का चरित्र ठीक नहीं था।

चरित्र ठीक न होना बना मौत का कारण

पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक अभिनव कुमार का चरित्र ठीक नहीं था, उसके कई महिलाओं से अवैध संबंध थे और वह उन्हें ब्लैकमेल भी करता था। इसी वजह से कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। हत्या की योजना के तहत 2 मार्च 2024 को मृतक को हरनौत ब्लॉक फिल्ड में बुलाया गया। उसे नशा पिलाया गया और फिर गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। शव को पोलो गाड़ी में लादकर घटनास्थल पर ले जाकर फेंक दिया गया और उसका लिंग काटकर अलग फेंक दिया गया।

पुलिस ने किया पांच को गिरफ्तार

अब पुलिस ने इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से संतोष कुमार उर्फ मोनू और कुन्दन कुमार की इस हत्या में मुख्य भूमिका थी। मोनू मृतक का गाँव का रिश्तेदार बताया जाता है। अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों में राजा कुमार, रंजन कुमार और राजवीर कुमार उर्फ दिवाकर शामिल हैं। इस हत्या कांड के उद्भेदन में पुलिस टीम ने अथक प्रयास किए। अनुसंधान में एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली गई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गमछा, खून लगा अन्य कपड़ा और घटना में प्रयुक्त गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: बजेपी ने जारी की 72 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट, देखें किनको कहां से मिला टिकट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *