Bihar: फरार 200 अपराधियों की लिस्ट में 50 टॉप मोस्ट हैं अपराधी, पुलिस ने बनाया 90 दिनों में गिरफ्तार करने का लक्ष्य

Bihar: पुलिस ने गोपालगंज में पिछले दस वर्षों से फरार चल रहे अपराधियों की सूची बनाई है। अब तक जिले भर से 200 फरार अपराधियों की सूची बनाई गई है, जिसमें 50 सर्वश्रेष्ठ मोस्ट अपराधियों की सूची जारी की गई है। इनमें कुख्यात अपराधी हैं जो उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से आते हैं। लापता अपराधियों पर पुलिस ने एक लाख रुपए से पांच हजार रुपए तक का इनाम घोषित किया है। अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम और उनकी मदद करने वालों को इनाम मिलेगा।
Bihar: TOP 50 अपराधी
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले भर में फरार अपराधियों की सूची बनाई गई, जिसमें से 50 अपराधियों को सर्वश्रेष्ठ की सूची में शामिल किया गया था। ये अपराधी हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी, ऑर्म्स एक्ट, चोरी समेत अन्य अपराधों में शामिल हैं। पुलिस ने 90 दिनों में पच्चीस अपराधियों को पकड़ने का लक्ष्य रखा है। हथुआ और सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी बनाई गई है, जो हर दिन छापेमारी करती है। SP अपनी खुद की क्रियाओं की निगरानी कर रहे हैं।
पुलिस कर रही है छापेमारी
पुलिस ने फरार अपराधियों की सूची जारी करते ही आसपास के लोग उनके बारे में बोलने लगे। पुलिस ने कुछ अपराधियों को पकड़ने के बाद उन्हें ताबड़तोड़ छापेमारी की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी भी सफल हो रही है। कुख्यात हत्या और लूट के मामले में फरार चल रहे जादोपुर थाना क्षेत्र के निरंजना निवासी मनीष कुशवाहा को सबसे अधिक एक लाख रुपये का इनाम दिया गया है। यह इनाम जिंदा या मुर्दा सूचना देने वाले को मिलेगा। जेडीयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन के घर में हुई चोरी के मामले में कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर के लाइनर सुनील उर्फ चालक और पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर के बिठला उर्फ कौशल को 25 से 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। शेष अपराधियों को 10 हजार, सात हजार और पांच हजार रुपए का इनाम दिया गया है।