Bihar: चिराग से निकला जिन्न, दिया अशरफ़ियों से भरा घड़ा, अफवाह फैली और डाका पड़ा

Bihar: बचपन में आपने जिन्न से जुड़ी कई कहानियां और किस्से जरूर सुने होंग और इस तरह की कई फिल्में भी आपने देखी होंगी। जिसमें जिन्न इंसान की हर इच्छा को पूरा कर देता होगा। पर सोचिए जब जिन्न से जुड़ी अफवाह एक खौफनाक वारदात को अंजाम दे दें। बिहार के कटिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां देर रात शेख जरदीश के घर पर दो दर्जन से ज्यादा डकैतों ने हथियार के साथ हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
साथ ही दहशत फैलाने के लिए बम फोड़े दरअसल इस गांव में यह अफवाह फैली कि शेख जरदीश के घर चिराग से जिन्न निकला है, जिसने सोने-चांदी और अशरफियों से भरा घड़ा दिया है। जिसकी भनक गांव के ही शख्स को लगी। जिसने डकैतों के साथ मिलकर इस पूरे प्लान को अंजाम दे डाला।
Bihar: क्या बोले कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार
बहरहाल घटना को अंजाम देने वाले चार डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने इस डकैती कांड का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस घटना में शामिल चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों डकैतों में भुवनेश्वर केवट, जाकिर हुसैन, अरविंद घोष और मोहम्मद अकील शामिल है। इनके पास से एक देसी पिस्तौल, तीन देसी कट्टा, 6 गोली, दो बम, दो मैगजीन और लूटी गई आभूषण एवं 20600 रु नगद बरामद किया गया है। अब हैरान कर देने वाली बात यह है कि एक अफवाह बड़ी वारदात की वजह बन गई। जिससे पूरा गांव सहम गया।
रिपोर्ट- तौकीर रजा, संवाददाता
यह भी पढ़ें:-Uttar Pradesh: जिला अस्पताल का डिप्टी सीएम ने किया औचक निरीक्षण, नगर में दौरा कर विपक्ष पर किया जमकर प्रहार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए