बिहार: भीषण धमाके में शरीर के उड़े चिथड़े, मकान हुआ ध्वस्त

Share

बिहार में हुए एक ज़ोरदार धमाके ने अच्छे-खासे शरीर के चिथड़े-चिथड़े उड़ा दिए। इस विस्फोट में एक की मौत हो गई वहीं तीन बुरी तरह घायल हो गए।

बता दें कि भागलपुर एक बार फिर धमाके की गूंज से दहल उठा है। यह घटना बाबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद स्थित कुरैशी टोला में घटित हुई। दरअसल, यहां एक मकान में हुए विस्फोट ने घर को जमींदोस कर दिया लोगों के कान सुन्न हो गए। इस घटना में एक युवक की जान चली गई और तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा कि जिस मकान में धमाका हुआ वो मकान अब्बदुल गनी का है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक और सभी घायल एक ही परिवार के हैं। मृतक की पहचान तौसीफ गनी के रूप में हुई है, जो अब्दुल गनी का बेटा है। वहीं, घायलों की पहचान अब्दुल गनी की पत्नी और पुत्र के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में किया गया है।

स्थानीय लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। वहीं, मृतक तौसीफ के पिता का कहना है कि मेरे बेटे की मृत्यु सिलेंडर ब्लास्ट से नहीं हुई है, बल्कि बम के धमाके में हुई है।

सूचना मिलते ही मौके पर बाबरगंज थाना के प्रभारी राजरतन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। सिटी डीएसपी अजय भी चौधरी पहुंचे। उन्होंने कहा कि डॉगस्कॉयड और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है, तभी ये स्पष्ट होगा कि ये बम है या सिलेंडर ब्लास्ट।

ये भी पढ़े: सीएम योगी का आज नोएडा दौरा, पर्थला फ्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन