मनोरंजन

Big Boss18: सलमान खान के खुलासे से एलिस कौशिक के चेहरे के उड़े रंग

Big Boss18 के घर में Salman khan ने दिवाली के जश्न की शुरुआत की है. और इस दौरान सब खुश नजर आ रहे थे लेकिन इस जश्न के वक्त सलमान खान ने Alice Kaushik की ऐसी बात को लेकर खुलासा किया जिसकी वजह से एलिस की खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई और उनके चेहरे के रंग उड़ गए. आखिर किस बात का खुलासा किया सलमान खान ने चलिए जानते हैं.

सलमान खान ने कहा

आपको बता दे बिग बॉस के घर में एलिस ने घरवालों से कहा था कि उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. लेकिन सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि एलिस, कंवर ढिल्लों ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने कभी भी एलिस को शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था  मैंने उन्हें कहा था कि मैं एलिस जैसी लड़की से मैं फ्यूचर में शादी करना चाहूंगा. हालांकि न ही मैंने एलिस को शादी के लिए प्रपोज किया जब एलिस ने नेशनल टीवी पर ये बात कह दी तब मेरी मां ने मुझे एक लुक दिया और मैंने उन्हें बताया कि ऐसा कुछ नहीं है.

Alice Kaushik Reaction

सलमान खान की बात सुनकर एलिस कौशिक टुट चुकी थी बाद में एलिस ने इस बात की जवाब देते हुए कहा की उन्होंने मेरे बारे में ऐसे कहा है कि उन्होंने कभी मुझसे शादी की बात नहीं की थी तो वो गलत है. उनके माता-पिता को इस बारे में पता है. और इसके बाद जब एलिस काफी उदास थी तब उनके खास दोस्त विवियन डीसेना, ईशा सिंह ने उनहे काफी समझाया और कहा की कंवर ने ये क्यों बोला इसके पीछे भी कोई वजह होगी.

ये भी पढे़ं- दिवाली के अवसर पर 10 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया केदारनाथ धाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button