BIGG BOSS 15- सलमान खान के शो बीबी 15 में ग्रैंड एंट्री लेंगे प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी

मुंबई: बिग बॉस सीजन 15 में कुछ जाने माने चहरे आपको फिर से दिखाई देगें। अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी से 2 नहीं बल्कि 3 कंटेस्टेंट्स सलमान खान के शो BIGG BOSS 15 में एंट्री करेंगे, जिनके नाम की पहले से ही कन्फर्म हो चुके है। खबर हैं कि वे तीन लोग कोई और नहीं बल्कि प्रतीक सहजपाल, निशांत भट् और शमिता शेट्टी हैं। एक बार फिर से बिग बॉस 15 के घर का हिस्सा बनेगें ये तीन लोग।
बिग बॉस 15 में एंट्री करेंगी शमिता शेट्टी
सूत्रों के हवाले से छपी खबर के अनुसार, शमिता शेट्टी सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का हिस्सा बनेंगी। ये तो पहले से ही पता चल गया था कि बिग बॉस ओटीटी के कुछ कंटेस्टेंट्स सलमान खान के शो में एंट्री करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 15 में बिग बॉस ओटीटी के तीन धमाकेदार कंटेस्टेंट्स प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी एक बार फिर अपने गेम से लोगों के दिल जीतते हुए नजर आएंगे। ये तीनों कंटेस्टेंट्स बीबी 15 के नए कंटेस्टेंट्स के साथ शो में ग्रैंड एंट्री करेंगे।
प्रतीक पहले से ही थे कंफर्म कंटेस्टेंट
बिग बॉस ओटीटी’ ग्रैंड फिनाले से प्रतीक सहजपाल बाहर हो गए थे। खास बात तो ये कि प्रतीक बिग बॉस के घर से खाली हाथ नहीं गए थे, बल्कि अपने साथ एक सूटकेस बाहर लेकर गए थे जिसमें उन्हें सलमान खान के बिग बॉस 15 का कंफर्म टिकट मिला था।
बता दें अब प्रतीक 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले सलमान खान के बिग बॉस 15 में नजर आएंगे। सूत्रों ने बताया है कि “निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल दोनों ही मुंबई के एक होटल में क्वारंटीन हैं। निशांत और प्रतीक दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ बिग बॉस 15 में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। नए कंटेस्टेंट्स भी 21 सितंबर और 23 सितंबर से क्वारंटीन में रहेंगे।