लोकसभा में आज PM मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का देंगे जवाब

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज तीसरा दिन है। वहीं तीसरे दिन आज पीएम मोदी चर्चा पर जवाब देंगे। बता दें पीएम मोदी लोकसभा में आज दोपहर अपनी बात रख सकते हैं। वहीं पीएम मोदी राहुल गांधी के बुधवार को किए गए हमले पर भी पलटवार कर सकते हैं।
यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है। मोदी सरकार के खिलाफ इस तरह का पहला प्रस्ताव आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा देने को लेकर 2018 में पेश किया गया था जो बाद में हार गया था।
हालांकि, प्रस्ताव पर चर्चा 8 अगस्त और 9 अगस्त को हो चुकी है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को प्रस्ताव पर बहस शुरू की जो बाद में विपक्ष और केंद्र के बीच तीखी बहस में बदल गई।
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज लॉन्च करेंगे ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’, 24,470 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकास