PM Modi: PM मोदी ने वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन

PM Modi: PM मोदी ने वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 30 जून को पूर्व उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित तीन पुस्तकों को विमोचन किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन पुस्तकों का विमोचन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आपातकाल के काले अध्याय का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की तारीफ की. उन्होंने, मुझे विश्वास है कि जीवन पर आधारित ये पुस्तकें लोगों को प्रेरणा देंगी, उन्हें राष्ट्र सेवा की सही दिशा दिखाएंगी.”
वेंकैया नायडू का जन्मदिन कल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कल, 1 जुलाई को वेंकैया नायडू जी का जन्मदिन है। उनकी जीवन यात्रा को 75 वर्ष हो रहे हैं। ये 75 वर्ष असाधारण उपलब्धियों के रहे हैं, ये 75 वर्ष अद्भुत पड़ावों के रहे हैं। मुझे खुशी है कि आज मुझे उनकी बायोग्राफी, साथ-साथ दो और पुस्तकें रिलीज करने का अवसर मिला है। मुझे विश्वास है कि ये पुस्तकें लोगों को प्रेरणा देंगी, उन्हें राष्ट्र सेवा की सही दिशा दिखाएंगी.”
वेंकैया जी बहुत कुछ सीखने को मिला
पीएम मोदी ने कहा, वेंकैया जी से मुझे और मेरे जैसे हजारों कार्यकर्ताओं को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है। वेंकैया जी का जीवन, विचार, विजन और व्यक्तित्व की परफेक्ट झलक है. अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने संविधान की प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिलाकर जो इमरजेंसी लगाई थी, उसको 50 वर्ष हुए हैं। वेंकैया जी हमारे उन साथियों में थे, जो इमरजेंसी के खिलाफ जी-जान से लड़े। उस समय वेंकैया जी 17 महीने जेल में रहे थे और इसलिए, मैं उन्हें इमरजेंसी की आग में तपा हुआ एक साथी मानता हूं।
ये भी पढ़ें- General Pandey Retirement: निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को रिटायरमेंट से पहले दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप