NEET Paper Leak: पटना पहुंची CBI की टीम, EOU से कर रही है पूछताछ

NEET Paper Leak: पटना पहुंची CBI की टीम, EOU से कर रही है पुछताछ
NEET Paper Leak: नीट-यूजी में परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की जांच के लिए सोमवार को सीबीआई की टीम दिल्ली से दिल्ली से पटना में पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के कार्यालय पहुंची. बता दें कि नीट परीक्षाओं में गड़बड़ी के सम्बन्ध में की जा रही जांच बिहार की आर्थिक अपराध इकाई के बाद अब सीबीआई को सौंप दी गई है.
बीते दिन शिक्षा मंत्रालय ने इस मामले में जांच करने की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी है. वहीं सीबीआई की टीम ईओयू और पुलिस अधिकारियों से बातचीत करेगी, जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के कार्यालय पहुंचकर सारे सबूत अपने पास लेगी.
NEET Paper Leak: 13 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
वहीं इस मामले में अब तक बिहार पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. बिहार पुलिस ने कहा कि, जांच टीम शिक्षा मंत्रालय से सभी आरोपियों की नार्को एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने की मांग करेगा. वहीं शिक्षा मंत्रालय की ओर से अनुमति मिलने के बाद सभी आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. बिहार पुलिस की टीम ने झारखंड के देवघर में छापेमारी कर मामले के मास्टरमाइंट संजीव मुखिया के रिश्तेदार चिंटू कुमार समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- Parliament Session: फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद पहुंचे संसद,बोले – “उम्मीदों पर खरा उतरूंगा”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप