Earthquake: भूकंप के तेज झटको से हिली उत्तराखंड की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता

Earthquake: भूकंप के तेज झटको से हिली उत्तराखंड की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता

Share

Earthquake: उत्तराखंड के चमोली में रविवार रात करीब 9 बजकर 9 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई. वहीं भूकंप के तेज झटकों से घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 5 किलोमीटर नीचे था.

Earthquake: क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी की सबसे ऊपरी सतह कई टुकड़ों में बनी हुई है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं. ये प्लेट्स धीरे-धीरे लगातार घूमती रहती है. इस दौरान ही कभी-कभी ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं, या एक दूसरे के ऊपर चढ़ जाती हैं, या फिर विपरीत दिशाओं में खिसक जाती हैं. इस दौरान इन प्लेटों में अचानक से बहुत ज्यादा ऊर्जा उत्पन्न होती है. यही ऊर्जा जमीन के अंदर से निकलने की कोशिश करती है और तेज़ कंपन पैदा करती है. यही कंपन धरती को हिला देता है, जिसे भूकंप कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- PM Modi: आज से तीन दिवसीय विदेश दौरे पर रहेंगे PM मोदी, ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से करेंगे मुलाकात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें