धामी सरकार का बड़ा फैसला, 2600 खिलाड़ियों का किया जाएगा चयन, 2000 रुपए हर माह मिलेगी प्रोत्साहन राशि

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा खिलाड़ियों को उद्दीपन के लिए “खिलाड़ी उद्दीपन योजना” की शुरुआत की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत, 14 से 23 वर्षीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन, 29 अगस्त, को आयोजित किया जाएगा। खेल विभाग ने इसके लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। इसे प्रारंभ करते हुए, बुधवार को खेल मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश भर से 2600 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें प्रति माह “खिलाड़ी उद्दीपन योजना” के तहत ₹2000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इससे खिलाड़ियों को खेल संसाधनों को प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं होगी।
बता दें खेल मंत्री ने बताया कि आगामी 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जायेगा,इस मौके पर 14 से 23 वर्ष तक के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया जाएगा,जिसमे 14 से 23 वर्ष तक के बच्चों को प्रतिमाह 2 हजार रुपए खेल छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी।
इसी के साथ आपको बता दें इस योजना के तहत हर जिले से 100 बालक और 100 बालिकाओं का चयन किया जाएगा जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश भर में कुल 2600 खिलाड़ी चयनित होंगे। इस राशि के जरिये बच्चे अपने खेल संसाधन खरीद सकेंगे और उनके सामने किसी प्रकार की आर्थिक अड़चन नही आएगी।
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने बागेश्वर उपचुनाव के लिए झोंकी ताकत, स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने की तैयारी