Sports News: बंग्लादेश को लगा बड़ा झटका, जानें कैसे

Share

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले तीसरी वनडे सीरीज का आगाज 4 दिसंबर से होने जा रहा है। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है कि बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब टीम के कप्तान तमीम इकबाल घायल होकर पूरी वन डे सीरीज से बाहर हो गए। हालांकि इससे पहले तस्कीन अहमद भी बाहर हो गए थे, लेकिन कप्तान का बाहर होना बांग्लादेश के लिए बड़ी मुश्किल था।

बांग्लादेश की ओर से अब से कुछ ही देर पहले ऐलान किया गया है कि तमीम इकबाल के बाहर होने के बाद अब लिटिन दास को बांग्लादेश की टीम का नया कप्तान बनाया गया है, वे तीनों मैचों में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।