
बिहार के दरभंगा जिले में झझरा हाट आने के क्रम में नाव पलटने से नाव पर सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। पूरा मामला कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, झझरा में बुधबार को हाट लगता है। इसी वजह से कमला नदी में नाव पर सवार होकर अक्सर लोग हाट करने आते हैं। बुधवार को अचानक आँधी आने से झझरा चौर में नाव पलट गई, जिसमें 5 व्यक्ति की मौत हो गई है।
स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया। हादसे में मरने वालों में पांच महिला और दो बच्चे शामिल हैं। कई लोग अभी भी लापता हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के झाझरा और गढेहपुरा के बीच शाहपुर चौर में यह हादसा हुआ है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के गढ़यपुर से एक नाव पर सवार कुछ लोग चौर होकर झझरा हाट बाजार करने के लिए जा रहे थे। इस बीच तेज आंधी आई जिससे नाव असंतुलित होकर डगमगाने लगा। नाव को डगमगाता देख नाव में बैठे लोगों में अफरातफरी मच गई और इसी आपाधापी में नाव पलट गयी। नाव पलटते ही ना पर सवार तैरने वाले लोग तो तैरकर अपनी जान बचा लिए लेकिन कई लोग जिन्हें तैरने नहीं आता है वे डूब गए। घंटों प्रयास के बाद पांच शव को बाहर निकाला बरामद कर लिया गया है।