IPL 2023 में ‘मिनी ऑक्शन’ से पहले जानें किस टीम के पास बचा है कितना पैसा

Share

टी20 वर्ल्ड कप 2022  के खत्म होने के बाद अब लोगों के बीच फिर से विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट फॉर्मेट में से एक आईपीएल के 16 वें सीजन को लेकर बाजार गर्म हो गया है। वहीं सभी टीमों ने अगले सीजन के लिए अपनी सीट बेल्ट को टाइट कर लिया है। हालांकि अगले सीजन में खिताबी जीत हासिल करने के लिए सभी टीमों ने रणनीति बनानी चालू कर दी है।

वही 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन होना है। ठीक उसी तरह मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो वही पर कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है। ऐसे में रिटेन के बाद आइए जानते है किस टीम के पास कितनी धन राशि बची हुई है और किस टीम ने किन-किन खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

किस टीम के पास कितना पैसा

1. राजस्थान रॉयल्स: 13.2 करोड़

रिलीज हुए खिलाड़ी:- अनुनय सिंह, कॉर्बिन बॉश, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, करुण नायर, नाथन कूल्टर नाइल, रासी वेन डर डुसेन, शुभम गढ़वाल, तेजस बरोका।

2. गुजरात जायंट्स: 19.25 करोड़

रिलीज हुए खिलाड़ी:– रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन।

3. दिल्ली कैपिटल्स: 19.45 करोड़

रिलीज हुए खिलाड़ी: शार्दुल ठाकुर, टिम सीफर्ट, अश्विन हेब्बार, श्रीकर भारत, मनदीप सिंह।

4. लखनऊ सुपर जायंट्स: 23.35 करोड़

रिलीज खिलाड़ी-अंकित राजपूत, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम, एंड्रयू टाय, दुष्मंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर।

5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 8.75 करोड़

रिलीज खिलाड़ी: जेसन बेहरनडॉर्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेरफाने रदरफोर्ड।

6. चेन्नई सुपर किंग्स: 20.45 करोड़

रिलीज किए गए खिलाड़ी: ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्न, क्रिस जॉर्डन, एन जदगीशन, हरी निशांत, के भगत वर्मा, केएम आसिफ, रॉबिन उथप्पा।

7. पंजाब किंग्स: 32.2 करोड़

रिलीज हुए खिलाड़ी: मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, रितिक चटर्जी।

8. मुंबई इंडियंस: 20.55 करोड़

रिलीज हुए खिलाड़ी: कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बेसिल थंपी, डैनिएल सैम्स, फैबिएन ऐलन, जयदेव उनादकट, मयंक मर्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, राइली मेरेडिथ, संजय यादव और टायमल मिल्स।

9. सनराइजर्स हैदराबाद: 42.25 करोड़

रिलीज हुए खिलाड़ी: केन विलियम्सन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद।

10. कोलकाता नाइट राइडर्स: 7.05 करोड़

रिलीज किए गए खिलाड़ी: पैट कमिंस, एरॉन फिंच, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, अजिंक्य रहाणे, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, अमन खान, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन।