BCCI ने India Vs West-Indies दौरे के लिए किया करोड़ों का खर्चा, जानें किस कारण खर्च करने पड़े इतने पैसे

Share

एक बार BCCI अधिक खर्चों के लिए फिर से सुर्खियों में है। बता दें सुर्खियों में होने की वजह इस बार खर्चा महंगे होटल में रुकने का नहीं है बल्कि खिलाड़ियों के लिए सामान्य हवाई यात्रा की बजाय चार्टर्ड फ्लाइट में हुए करोड़ों के खर्चे की बात है। इससे खर्चे का अंदाजा लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 22 जुलाई से शुरू हो रही है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी होनी है। इसके लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी।

यह भी पढ़ें: गुजरात की जनता के लिए AAP का बड़ा ऐलान, 300 यूनिट फ्री बिजली और 31 दिसंबर तक बिल माफ

आपको बता दें मिली जानकारी के हिसाब से खिलाड़ी सीधे इंग्लैंड से वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि चार्टर्ड फ्लाइट की सुविधा कोरोना को देखते हुए दी गई है, तो आप गलत सोच रहे हैं। मिली खबरों के मुताबिक West-Indies के इस दौरे पर केवल खिलाड़ी ही नहीं जाएंगे बल्कि उनके Family Members भी इन खिलाड़ियों के साथ जाएंगे। बताया जा रहा है कि, खिलाड़ियों की सुरक्षा को दखते हुए BCCI  ने ये फैसला लिया है।

क्या कहती हैं मीडिया रिपोर्ट्स

मीडिया के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) ने करीब 3.5 करोड़ रुपए में चार्टर्ड फ्लाइट बुक की है। मिली खबरों के मुताबिक साधारण तौर कॉमर्शियल फ्लाइट में लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च होते है। मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन के बीच बिजनेस क्लास के टिकट का दाम 2 लाख रुपए है। चार्टर्ड फ्लाइट थोड़ा महंगा विकल्प है, लेकिन यह सही निर्णय है। अधिकतर फुटबॉल टीमें ऐसा ही कर रही हैं।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में पहले राउंड की गिनती हुई पूरी, रायसीना हिल्स की रेस में द्रौपदी मुर्मू आगे

रिपोर्ट: निशांत

अन्य खबरें