Bajaj Finance RBI ने बजाज कंपनी के इन दो प्रोडक्ट्स पर लगाया बैन, कंपनी को होगा भारी नुकसान

Bajaj Finance RBI ने बजाज कंपनी के इन दो प्रोडक्ट्स पर लगाया बैन, कंपनी को होगा भारी नुकसान

Bajaj Finance RBI ने बजाज कंपनी के इन दो प्रोडक्ट्स पर लगाया बैन, कंपनी को होगा भारी नुकसान

Share

Bajaj Finance 

दिग्गज कंपनी बजाज (Bajaj Finance ) बड़ी मुसिबत में फसती हुई नजर आ रही है। दरअसल RBI की ओर से बजाज के दो प्रोडक्ट्स पर रोक लगा दी गई है। जिसके चलते कंपनी को मुसिबत का सामना करना पड़ सकता है।

RBI ने बजाज के इन प्रोडक्ट्स पर लगाई रोक

देश में इस समय बड़ी कंपनियों में से NBFC लोन के रुप में भी कंपनी को जाना जाता है। वहीं अब इसी मामले में RBI  ने कंपनी के दो प्रोडक्ट्स यानी ईकॉम (eCOM) और इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिए मिलने वाले लोन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। RBI  की ओर से कंपनी पर नियमों का पालन ना करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।

इस कारण लगी रोक

बात करें इन प्रोडक्ट्स पर लगी रोक के कारणों की तो बता दें की RBI की ओर से कंपनी पर KFS रुल्स का पालन ना करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते बजाज के इन दो प्रोडक्ट्स पर रोक लगाई गई है। आपको बता दें की इन्ही रुल्स के जरिए डिजीटल लोन लेने वाले ग्राहकों का KFS करवाना बेहद आवश्यक होता है। इन निययों में लोन अमाउंट, लोन की अवधि, ब्याज दर, फीस और जुर्माने से संबंधित जैसी सभी जरूरी जानकारियां शामिल होती हैं।

कंपनी को पड़ेगा प्रभाव

वहीं RBI के इस रोक के बाद कंपनी को पढ़ने वाले प्रभाव की बात की जाए तो बता दें की अब तक इस लोन स्कीम के तहत कंपनी के साथ 6.70 लाख ईएमआई कार्ड ग्राहक है। इनमें 10 प्रतिशत ग्राहक इंस्टा ई-एमआई कार्ड धारक है। हालांकि कंपनी ने इन नियमों को जल्द से जल्द सुधारने की बात कही है। लेकिन कुछ जानकारो का कहना है कि इन नियमों के तहत बजाज कंपनी को होने वाले नुकसान के साथ-साथ अन्य NFBC कंपनियों को बाजार में अच्छी हिस्सेदारी का मौका उठाने का लाभ मिल सकता है।

यह कंपनी है तैयार

आपको बता दें की इस फायदे वाली लाइन में जिओ फाइनेंशियल जल्द ही बाजार में एंट्री के लिए तैयार है। ऐसे में यदी बजाज कंपनी के प्रोडक्ट पर लगे बैन लंबा समय तक चलता है तो बिना किसी मुश्किलों के जियो कंपनी को काफी फायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़े:MP Elections 2023 मध्य प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, ‘कमल का बटन दबाने से शांति और सुरक्षा आती है’

Follow Us On:

https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें