Krushna की इस बात पर भड़कीं मामी सुनीता, कहा- ‘सच एक दिन बाहर आ जाएगा’

Share

अभिनेता गोविंदा और Krushna Abhisek रिश्ते में मामा- भांजे हैं, लेकिन किसी वजह से इन दोनों के रिश्ते के बीच खटपट रहती है। इस मनमुटाव की खबरें जगजाहिर हैं। अक्सर गोविंदा और कृष्णा अपने रिश्तों के बारे में मीडिया के सामने बात करते रहते हैं। अब हाल ही में गोविंदा और पत्नी सुनीता आहूजा नेकृष्णा अभिषेक और आरती सिंह के साथ अपने अनबन पर खुलकर बात की।

‘मामा ने मेरी हमेशा मदद की है’

दरअसल हाल ही में कृष्ण ने कहा था कि मामा गोविंदा ने उनकी हर मुश्किल वक्त में मदद की है। उन्होंने बताया कि गोविंदा उन्हें 2000 रुपए हर महीने देते थे। यहां तक कि आरती की फीस भी उन्होंने भरी। एक इंटरव्यू के दौरान इन बातों का जिक्र जब गोविंदा के सामने किया तो वे बिफर गए।

इस बात पर भड़की सुनीता

कृष्णा के इस बयान से सुनीता भड़क गईं, उन्होंने कृष्णा और आरती के बयानों पर अपनी झुंझलाहट व्यक्त की। वहीं गोविंदा ने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से पारिवारिक मामलों पर चर्चा करना पसंद नहीं करते। सुनीता ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि कृपया उनके बारे में मत पूछिए। क्योंकि उन्होंने आपके शो पर जो कुछ भी कहा वह सच नहीं था, इसलिए मुझे चिढ़ हो रही है। अब गोविंदा उनसे कुछ नहीं कहेंगे। मैं पछताती हूं कि मैंने उनका हालचाल क्यों लिया। इसके बाद गोविंदा सुनीता को चुप कराने लगते हैं।

ये भी पढ़ें: Govinda ने शेयर किया सालों पुराना किस्सा, बोले- ‘एक अमीर फैन घर में…’