बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक ध्यान दें, 24 मार्च तक कर लें ये काम

Share

अगर आप सरकारी क्षेत्र के बैंक यानी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है। करोड़ों बैंक खाताधारकों को 24 मार्च 2023 तक एक जरूरी काम निपटाना होगा।अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बाद में आपको बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपने खाताधारकों को सेंट्रल KYC (C-KYC) कराने का निर्देश जारी किया है।


बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट कर बताया है कि जिन ग्राहकों को बैंक ने नोटिस, एसएमएस या सी केवाईसी के लिए बुलाया है, वे सभी बैंक जाकर अपने केवाईसी दस्तावेज जमा कराएं। यह काम आपको 24 मार्च 2023 से पहले करना होगा। अगर आपने यह काम पूरा कर लिया है तो इस मैसेज को इग्नोर कर दें।

सेंट्रल केवाईसी क्या है?


अब ग्राहकों को खाता खुलवाने, जीवन बीमा खरीदने, डीमैट खुलवाने आदि सभी कामों के लिए बार-बार केवाईसी कराने की जरूरत नहीं है। अब सिर्फ एक बार केवाईसी कराकर ही सारे काम पूरे किए जा सकते हैं। बैंक अपने ग्राहकों को सी-केवाईसी के रिकॉर्ड डिजिटल प्रारूप में जमा करता है। इसके बाद ग्राहक को अलग-अलग उद्देश्यों के लिए केवाईसी नहीं कराना होता है और बैंक केंद्रीय केवाईसी से जानकारी का मिलान करते हैं।