आजमगढ़ : गौ तस्करों का पुलिस टीम पर हमला, चार पुलिस कर्मी घायल

Attack on Police
Share

Attack on Police : उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में पशुतस्करों ने एक दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया. पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया. अपने पिकअप वाहनों से पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश की. घटना में चार पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

अहरौला थाना क्षेत्र की घटना

बताया गया कि अहरौला थाना क्षेत्र में यह घटना हुई. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद गौ तस्करों से हौसले इतने बुलंद है कि वो पुलिस को चुनौती देने से भी नहीं कतरा रहे हैं. वहीं पुलिस भी इनके मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रही है.

तस्करों को रोकने का था प्रयास

बताया गया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम तस्करों को रोकने के प्रयास में थी. इसी दौरान तस्करों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस कर्मियों को अपने वाहन से कुचलने का प्रयास किया. बता दें कि वॉच टावर से तस्करी रोकने के लिए निगरानी की जा रही है. इससे तस्करी की घटनाओं में कमी आई है. फिर भी तस्कर अपने गलत इरादों को कामयाब करने की कोशिश में जुटे रहते हैं.

चारों घायल पुलिस कर्मियों का चल रहा इलाज

चारों घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मामले में दो नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

कुछ आरोपियों की हुई पहचान

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घायल पुलिस कर्मी इलाजरत हैं. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटा रही है. आरोपियों को बख्शा नही जाएगा. कुछ आरोपियों की पहचान की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : Delhi : सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास तेज धमाका, जांच में जुटी पुलिस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप