Assembly Election: संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज

Assembly Election: साल 2024 में देश में लोकसभा चुनाव के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव भी होने है। जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर रणनीति बनानी शुरू कर दी। इसको लेकर हरियाणा कांग्रेस ने प्रदेश में संगठन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने खुद कमान संभाल ली है। संगठन को मजबूत करने के लिए शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मीटिंग के लिए आमंत्रण भेजा जा चुका है।
Assembly Election: हरियाणा कांग्रेस 2014 से नहीं है संगठन
जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा कांग्रेस में साल 2014 से संगठन नहीं है। जिसकी बड़ी वजहों में से एक हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की गुटबाजी भी है। पहले जहां किरण चौधरी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा अलग-अलग गुटों में थे लेकिन वो अब एक हो चुके है। जिनकी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुट से प्राय: खींचतान देखी जाती है। इसको लेकर अब ख़बर आ रही है कि 17 नवंबर के बाद बैठक बुलाई जा सकती है। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जमीनी स्तर के नेताओं के नाम को लेकर चर्चा करेंगे।
हरियाणा कांग्रेस में अक्सर देखी जाती है गुटबाजी
बता दें कि प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर चुकी है। जिसके लिए प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया भी कॉफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। बता दें कि कई मौके आए हैं जब गुटबाजी देखने को मिली है। दीपक बाबरिया की एक मीटिंग के दौरान भी हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में गुजबाटी देखने को मिली थी। जिसमें खूब हंगामा हुआ था।
ये भी पढ़ें- Freedom Fighter: बिहार सरकार ने की थी कोशिश, खत्म हुआ इंतजार, मिलेंगे ब्याज सहित पेंशन की राशि