एशियन पैरा ओलंपिक में भारत ने लगाया पदकों का शतक, PM मोदी ने दी बधाई

Asian Para Olympic
Share

Asian Para Olympic: चीन में पैरा ओलंपिक गेम्स जारी है और भारत ने अपने प्रदर्शन से पदकों की झड़ी लगा दी है. भारत ने चीन के हांगज़ो शहर में चल रहे एशियन पैरा ओलंपिक गेम्स में पदकों का शतक पूरा कर लिया है.

पैरा ओलंपिक गेम्स में भारत के 100 से अधिक मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इस जीत की खुशी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

Asian Para Olympic पर PM ने दी जीत की बधाई

खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”एशियन पैरा ओलंपिक गेम्स में 100 मेडल. खुशियों का वो क्षण जिसका कोई सानी नहीं.”

उन्होंने लिखा, ”ये कामयाबी सिर्फ कड़ी मेहनत, प्रतिभा और एथलीटों की दृढ़ता का नतीजा है. ये मील का पत्थर हमारे दिलों को गर्व से भर देता है. मेरी ओर से इन एथलीटों को बहुत-बहुत बधाई. ये जीत हमें प्रेरित करती है. यह हमारे युवाओं को बताती है कुछ भी असंभव नहीं है.”

Asian Para Olympic चीन सबसे आगे

भारत ने एशियन पैरा ओलंपिक गेम्स में अब तक 28 गोल्ड, 31 सिल्वर, 34 ब्रॉन्ज समेत 108 पदक देश को दिए हैं.

मेडल तालिका में भारत पांचवें नंबर पर काबिज है. मेडल तालिका में सबसे पहले चीन है, जिसने अब तक 212 गोल्ड, 166 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज समेत 518 मेडल जीते हैं.