एशियन गेम्स: 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने जीता गोल्ड मेडल

Share

एशियन गेम्स में एथलेटिक्स के इवेंट में एथलेटिक्स में भारत की झोली में पहला गोल्ड मेडल आ गया है.पुरुषों की 3,000 मीटर स्टीपलचेज रेस में अविनाश साबले ने गोल्ड मेडल जीता है. यह भारत का इस एशियन गेम्स में 12वां गोल्ड मेडल है. वहीं एथलेटिक्स के इवेंट में तीसरा पदक है।

अविनाश साबले ने रविवार को 3000 मीटर स्टीपलचेज को 8:19:53 समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अविनाश ने एशियन गेम्स के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह पदक अपने नाम किया। इस रिकॉर्ड को चार साल पहले ईरान के होसैन किहानी द्वारा बनाया गया, जिसे अविनाश साबले ने मात्र तीन सेकेंड के अंतर से अपने नाम कर लिया।

एशिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट

पिछले साल बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में अविनाश साबले ने 8:11.20 के समय के साथ भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर रजत पदक जीता था। हालांकि, अफ्रीकी धावकों की अनुपस्थिति में साबले ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ से आठ सेकेंड से पीछे होने के बावजूद खुद को एशिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट के रूप में स्थापित किया।