
भारत के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत जीत के साथ ही है। डोमिनिका में खेले गए मुकाबले को भारतीय टीम ने पारी और 141 रनों से अपने नाम कर लिया। यशस्वी जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के लिए जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए।
अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेते ही अश्विन ने इस उपलब्धि को हासिल कर लिया है। इस मामले में उन्होंने हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के खास क्लब में एंट्री कर ली है। सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं, बैटिंग में अश्विन ने अपना कमाल दिखाया है। अश्विन भारत के लिए बैटिंग में कुल 4 हजार बना चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट और 4 हजार रन बनाने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बने हैं।