ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बड़ा ऐलान क्रिकेट के सभी फार्मेट से लिया संन्यास

Share

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान ऐरोन फिंच (Aron Finch) ने आज टी20 के सभी फार्मेट से संन्यास लेकर सभी को चौका दिया। बार्डर गावस्कर ट्रॉफी से 2 दिन पहले फिंच ने ये बड़ा ऐलान किया है। 9 फरवरी से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का नागपुर में टेस्ट मैच खेला जाना है।

ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता टी20 टीम के कप्तान ऐरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेते हुए हैरान कर दिया है। ऐरोन फिंच ने सितंबर 2022 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था। आपको बता दें कि ऐरान फिंच 36 वर्षीय आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2015 जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे, जबकि 2021 में टी20 विश्व कप टीम के कप्तान थे। संन्यास का ऐलान करते हुए फिंच ने कहा- मैं 2024 में अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेल पाऊंगा, ये सही समय है पद छोड़कर टीम के साथ मिलकर प्लानिंग करने का।

अपनी फैमिली और फैंस के बारे में कहा

फिंच ने संन्यास लेने के दौरान कहां कि- मैं अपने परिवार, विशेष रूप से मेरी पत्नी एमी, मेरी टीम के साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स असोसिएशन को धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने मुझे उस खेल को खेलने की अनुमति दी जो मुझे पसंद है। मैं अपने सभी फैंस जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया उनका बहुत-बहुत शुक्रिया देना चाहता हुं। एरोन फिंच ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 254 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें 5 टेस्ट, 146 वन डे और 103 टी-20 मैच शामिल हैं।