Anurag Thakur : देश को भुखमरी, गरीबी, आतंकवाद, कट्टरवाद जैसे दुष्चक्रों में फंसा दिया : अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur : बजट पर चर्चा हो रही है। संसद में राहुल गांधी ने सोमवार को भाषण दिया। आज संसद में अनुराग ठाकुर बोले। उन्होंने राहुल गांधी के भाषण को लेकर पलटवार किया। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले चक्रव्यूह ने देश का विभाजन कराया. दूसरे ने कश्मीर की समस्या और चीन को भारत की भूमि सौगात में दी। तीसरे चक्रव्यूह आईजी ने देश को आपातकाल और पंजाब में अशांति दी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले चक्रव्यूह ने देश का विभाजन कराया. दूसरे ने कश्मीर की समस्या और चीन को भारत की भूमि सौगात में दी। तीसरे चक्रव्यूह आईजी ने देश को आपातकाल और पंजाब में अशांति दी. चौथे चक्रव्यूह आरजी 1 ने बोफोर्स दिया और सिखों का नरसंहार किया. पांचवें चक्रव्यूह एसजी ने सनातन धर्म के प्रति नफरत का नैरेटिव बनाया, 12 लाख करोड़ के घोटालों को संरक्षण दिया और देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था को भंवर जाल में फंसाया।
छठे चक्रव्यूह ने देश की : अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि छठे चक्रव्यूह ने देश की राजनीति, संसदीय परंपरा और संस्कृति को इतना नुकसान पहुंचाया, जितना इन पांचों चक्रव्यूह ने नहीं पहुंचाया. सातवीं चक्रव्यूह का मै नाम नहीं लूंगा.” अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि इन सातों चक्रव्यूहों ने देश को भुखमरी, गरीबी, आतंकवाद कट्टरवाद जैसे अनगिनत दुष्चक्रों में फंसा दिया, जिसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मुक्त कराया
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने पर सीएम योगी ने मनु भाकर को दी बधाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप