‘अब मुझे काम नहीं देते’, करण जौहर समेत इन फिल्ममेकर्स पर अनुपम खेर ने लगाया बड़ा आरोप

Entertainment News: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखने के लिए जाने जाते हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जबरदस्त सफलता के बाद अनुपम खेर लगातार चर्चा में हैं। अभिनेता की फैन फॉलोइंग भी काफी है। हाल ही में अनुपम खेर ने मशहूर फिल्ममेकर (Karan Johar) करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और साजिद नाडियाडवाला सहित अन्य पर आरोप लगाया है। उन्होनें कहा है कि अब इंडस्ट्री के कई ऐसे फिल्ममेकर हैं, जो उन्हें अपनी फिल्मों में रोल ऑफर नहीं करते। मैं करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला और आदित्य चोपड़ा की कोई भी फिल्म नहीं कर रहा हूं क्योंकि मुझे इनसे कोई ऑफर ही नहीं आ रहे हैं. मैं कभी इन सभी का फेवरेट हुआ करता था।
करण जौहर समेत इन फिल्ममेकर्स पर अनुपम खेर ने लगाया बड़ा आरोप
अनुपम खेर (Anupam Kher) का कहना है कि करण जौहर और आदित्य चोपड़ा ने उन्हें रोल ऑफर करने बंद कर दिये हैं। कुछ दिन पहले अनुपम खेर ने बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों पर अपनी राय रखी थी। कार्तिकेय 2 एक्टर का कहना था कि बॉलीवुड स्टार्स बेच रहा है। वहीं साउथ वाले कहानियां लेकर आ रहे हैं। अभिनेता ने इस साल नॉन स्टार फिल्ममेकर्स के साथ काम किया और उनकी ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कार्तिकेय 2’ साल की बड़ी हिट साबित हुईं। ऐसे में अनुपम खेर का कहना है कि वर्तमान समय में वह मुख्यधारा के सिनेमा का हिस्सा नहीं हैं।
Read Also:- Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला की पहली डेथ एनिवर्सरी आज, ऐसी रही थी एक्टर की आखिरी रात
‘अब मुझे काम नहीं देते’
आगे अपनी बातचीत में अनुपम खेर (Anupam Kher) कहते हैं- ‘मौजूदा समय में मैं भारत के मुख्यधारा सिनेमा का हिस्सा नहीं हूं। जिसके चलते मैं करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला और आदित्य चोपड़ा जैसे बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर्स के साथ काम नहीं कर रहा हूं। इसके पीछे की वजह ये है कि मुझे इन दिग्गजों से कोई ऑफर नहीं मिला है। एक समय ऐसा था, जब मैं इन सभी का फेवरेट हुआ करता था। मुझे इनसे कोई शिकायत नहीं है, लेकिन मलाल जरूर है।