माही के फैंस के लिए एक और खुशखबरी! MS धोनी के घुटने की सर्जरी सफल

Share

जिस वक्त IPL के दौरान तमाम स्टेडियम में धोनी का नाम गूंज रहा था, माही फैंस और CSK की खातिर घुटनों के भीषण चोट के बावजूद खेल रहे थे। IPL फाइनल के ठीक 2 दिन बाद महेंद्र सिंह धोनी के घुटनों का सफल ऑपरेशन हुआ। IPL खत्म होने के बाद यह बात निकल कर सामने आ रही है कि माही को डॉक्टरों ने IPL न खेलने की सलाह दी थी।

 उनके घुटनों की समस्या बढ़ती जा रही थी और ऐसे में डॉक्टरों को अंदेशा था कि माही का ज्यादा भागदौड़ करना उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। थाला दुविधा में फंस चुके थे। IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स नवें स्थान पर रही थी।

रवींद्र जडेजा से कप्तानी वापस लेकर धोनी को दोबारा कमान सौंपी

 ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने सीजन के बीच में ही रवींद्र जडेजा से कप्तानी वापस लेकर माही को दोबारा कमान सौंपी थी। अगर महेंद्र सिंह धोनी CSK के साथ ग्राउंड पर नहीं उतरते, तो चेन्नई का चैंपियन बनना नामुमकिन था।                  

CSK के पास सबसे अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण था। रवींद्र जडेजा और दीपक चाहर के सिवा किसी गेंदबाज के पास इंटरनेशनल T-20 मुकाबलों का लंबा अनुभव नहीं था। अगर माही नहीं होते, तो तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा और पथिराना जैसे गेंदबाज सटीक लाइन-लेंथ के साथ शायद ही गेंदबाजी कर पाते।

माही बहुत तकलीफ में थे,

 ऐसे में थाला ने चेन्नई सुपर किंग्स की खातिर घुटनों पर नी कैप पहनकर मैदान पर उतरना मंजूर कर लिया। अच्छी लय में होने के बावजूद सिंगल-डबल से बचने के लिए धोनी आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते थे। विकेटों के बीच में सबसे तेज दौड़ने वाला बल्लेबाज घुटनों के भीषण दर्द के कारण मजबूर था।

हर दिन मुकाबले के बाद धोनी के घुटनों का 2 घंटों तक स्पेशल मसाज किया जाता था। माही बहुत तकलीफ में थे, लेकिन उन्होंने पूरे IPL इसे चेहरे पर जाहिर नहीं होने दिया।

CSK को चैंपियन बनाने के बाद भी धोनी ने क्रेडिट नहीं लिया

अपनी कुशल रणनीति से CSK को चैंपियन बनाने के बाद भी धोनी ने क्रेडिट नहीं लिया। यह फाइनल मैच अंबाती रायडू का आखिरी IPL मैच था। मैच से पहले ही उन्होंने बोल दिया था कि वह इसके बाद संन्यास ले लेंगे। जबकि जडेजा ने इस मैच की आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर चेन्नई को लगभग असंभव सी जीत दिलाई थी।

 धोनी ने इन दोनों प्लेयर्स को ट्रॉफी लेने के लिए बुलाया और खुद प्रेसिडेंट बिन्नी के पीछे खड़े हो गए। थाला ने बड़प्पन दिखाया। माही इसलिए महान हैं क्योंकि वह कभी जीत का क्रेडिट लेने के लिए आगे नहीं आते, बल्कि दूसरों को आगे लाते हैं।

फिर जब ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने का मौका आया, तब भी माही पीछे ही खड़े रहे। उम्मीद है कि सर्जरी के बाद माही नई ऊर्जा के साथ मैदान पर आएंगे। चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाने वाला IPL 2024 का फाइनल भी CSK को जिताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *