Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण की बदली तारीख, 12 जून को लेंगे CM पद की शपथ

Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण की बदली तारीख, 12 जून को लेंगे CM पद की शपथ

Share

Andhra Pradesh: तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह की तारीख में बदलाव कर दिया गया. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक वह 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू नायडू के शपथ लेने की तारीख में बदलाव की वजह प्रधानमंत्री मोदी के 8 जून को शपथ ग्रहण कार्यक्रम को बताया जा रहा है। 8 जून को पीएम मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व बीते दिन बुधवार को राष्ट्रपति मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों का इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और साथ ही नए सरकार के गठन तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने का आग्रह किया है. 

Andhra Pradesh: किंग मेकर की भूमिका में हैं चंद्रबाबू नायडू 

चंद्रबाबू नायडू NDA गठबंधन के लिए एक किंगमेकर्स में से एक नेता बनकर सामने आए हैं. NDA ने लगातार तीसरी बार बहुमत पाने का रिकॉर्ड दर्ज किया है. चंद्रबाबू नायडू, जनता दल यूनाइडेट और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन की सरकार बनाने में अहम योगदान होगा. बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पायी.

ये भी पढ़ें- Modi 3.0 Oath Ceremony: मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण होगा खास, इस बार ये देश होंगे चीफ गेस्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप