हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे नायब सैनी…किसे मिलेगी कैबिनेट में जगह?

Amit Shah Meets Nayab Saini

Amit Shah Meets Nayab Saini

Share

Amit Shah Meets Nayab Saini: 15 अक्तूबर को होगा हरियाणा में नई सरकार का गठन। पंचकूला में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को हाईकमान के बुलावे पर नायब सैनी जो की नए सीएम बनने जा रहे हैं, एक बार फिर दिल्ली पहुंचे और भाजपा के नेताओं से मुलाकात की है। शपथ ग्रहण समारोह में अब सीएम के साथ 13 और मंत्री शपथ लेंगे।

भाजपा विधायक दल की बैठक

नायब सिंह सैनी ने नई कैबिनेट के गठन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर के साथ चर्चा की है। इस दौरान नायब सैनी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मीटिंग करने के बाद ये तमाम नेता अमित शाह के आवास पर पहुंचे। जहां पर नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा की गई। यह बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को मंत्री शपथ लेंगे और 14 अक्टूबर को चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है औप एक बार फिर नायब सैनी के नाम पर मुहर लगने वाली है। साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि अनिल विज या कृष्ण पंवार में से किसी एक को स्पीकर की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह

आपको बता दें कि 15 अक्तूबर को हरियाणा के पंचकूला में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य सीएम और नेता  भी शामिल होंगे। शुक्रवार को पंचकूला में इस संबंध में अफसरों की मीटिंग भी हुई है। इससे पहले भी नायब सैनी ने दो दिन तक दिल्ली में पीएम मोदी के अलावा अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाकर बीजेपी के नेता ने इतिहास बनाया है।  

यह भी पढ़ें : Chitrakoot News: 50 हजार रुपए का लालच देकर नवजात शिशु को लेकर टप्पेबाज फरार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप