Amit Shah : गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सली हमलों के पीड़ितों से की मुलाकात, कहा – ‘नक्सली विचारधारा का सफाया…’
Amit Shah : अमित शाह ने नक्सली हमलों के पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि उन्होंने नक्सलियों से हिंसा छोड़ने और हथियार डालने तथा आत्मसमर्पण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर नक्सली हिंसा छोड़ने की मेरी अपील नहीं मानते हैं। हम नक्सलवाद को खत्म करेंगे। मैं (नक्सलियों) से अपील करता हूं कि वे कानून के सामने आत्मसमर्पण करें।
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने तय किया है कि देश से नक्सली हिंसा और नक्सली विचारधारा का सफाया किया जाएगा। उन्होंने नक्सलियों से हिंसा छोड़ने और हथियार डालने तथा आत्मसमर्पण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर नक्सली हिंसा छोड़ने की मेरी अपील नहीं मानते हैं तो हम जल्द ही उनके खिलाफ व्यापक अभियान शुरू करेंगे। हम इस देश से नक्सलवाद और नक्सलवाद के विचार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे और शांति स्थापित करेंगे।
‘नक्सलवाद को अंतिम विदाई’
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बस्तर के 4 जिलों को छोड़कर पुरे देश में नक्सलवाद को खत्म करने में सफल रही है। इस देश में नक्सलवाद को अंतिम विदाई देने के लिए 31 मार्च 2026 की तारीख तय की गई है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि उससे पहले नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा। अपने हथियार को छोड़ दें। पूर्वोत्तर और कश्मीर में कई जगहों पर कई लोगों ने अपने हथियार छोड़ दिए हैं और मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं।
पंजाब पुलिस की ANTF ने DSP वविंदर महाजन पर नशा सप्लायर्स से मिलीभगत के आरोप में दर्ज किया मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप